कविता वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Poem Objective Ques)


(101) किस कवि को 'एक भारतीय आत्मा' कहा गया?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) निराला
(D) रामनरेश त्रिपाठी
उत्तर- (A) माखनलाल चतुर्वेदी

(102) मुक़्त छंद की प्रथम कविता किस कवि ने रची?
(A) अज्ञेय
(B) निराला
(C) पंत
(D) महादेवी वर्मा
उत्तर- (B) निराला

(103) आधुनिक हिंदी कविता में किस कविता को 'बैठे ठाले का धंधा' कहा गया?
(A) नई कविता
(B) हालावाद
(C) प्रयोगवाद
(D) छायावाद
उत्तर- (C) प्रयोगवाद

(104) 'समरस थे जड़ या चेतन, सुंदर सकार बना था।
चेतनता एक बिलसती आनंद अखंड घना था।।
ये पंकितयाँ जयशंकर प्रसाद की किस काव्य कृति की हैं?

(A) लहर
(B) झरना
(C) कामायनी
(D) आँसू
उत्तर- (C) कामायनी

(105) 'नई कविता प्रतिमान' पुस्तक का लेखक कौन है?
(A) नामवर सिंह
(B) लक्ष्मीकांत वर्मा
(C) जगदीश गुप्त
(D) अज्ञेय
उत्तर (B) लक्ष्मीकांत वर्मा

(106) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' की बहुचर्चित व्यंग्य - प्रधान कविता कौन सी है?
(A) कुकुरमुत्ता
(B) परिमल
(C) अनामिका
(D) अर्चना
उत्तर- (A) कुकुरमुत्ता

(107) शिवमंगल सिंह 'सुमन' किस युग के कवि हैं?
(A) छायावाद
(B) प्रगतिवाद
(C) प्रयोगवाद
(D) द्विवेदिकाल
उत्तर- (B) प्रगतिवाद

(108) 'हिमतरंगिनी' किसकी रचना है?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) रामनरेश त्रिपाठी
(D) बालकृष्ण शर्मा 'नविन'
उत्तर- (B) माखनलाल चतुर्वेदी

(109) 'हालावाद' का प्रवर्तक कौन है?
(A) रामेश्वर शुक्ल 'अंचल'
(B) हरिवंशराय बच्चन
(C) नरेंद्र शर्मा
(D) हरिकृष्ण प्रेमी
उत्तर- (B) हरिवंशराय बच्चन

(110) कविता के क्षेत्र में 'आधुनिक मीरा' किसे कहा गया?
(A) कृति चौधरी
(B) शकुंतला माथुर
(C) महादेवी वर्मा
(D) स्नेहमयी चौधरी
उत्तर- (C) महादेवी वर्मा